Vivo V40 Pro सिर्फ ₹49,999 में – 50MP Triple Camera और Dimensity 9200+ के साथ

Vivo V40 Pro : Vivo कंपनी ने भारत के बाजार में अपनी V मॉडल सीरीज को अपग्रेड करते हुए अपना Vivo V40 Pro को लॉन्च किया हे. यस स्मार्टफोन सिर्फ पर्फोमन्स और फीचर्स में आगे नहीं हे बल्कि इसका स्टाइलिश लुक भी काफी अच्छा हे.

Vivo V40 Pro Price

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिलता हे. जिसमे 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रूपये हे और इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रूपये हे. वही दूसरी ब्रांड यानि Google ,OnePlus और Samsung जैसी कंपनी को टक्कर देगा. जो लोग कैमरा और स्टाइलिश डिज़ाइन के शौखिन हे उसके लिए तो खास यह मोबाइल एक अच्छा विकल्प हे.

V40 Pro Price in India (2025)
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹49,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹55,999

Vivo V40 Pro Display

Vivo V40 Pro की डिज़ाइन में एक अच्छी बात यह हे की इसमें 6.78 इंच की Curvv FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती हे जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता हे. इतनी अच्छी डिस्प्ले होने की वजह से काफी अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देखने को मिलता हे. इसकी बॉडी पेनल की बात करे तो इसकी बॉडी स्लिम और सब मोबाइल से मिलती हे. इसके साथ आपको इसमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट मिलता हे.

Vivo V40 Pro Camera

Vivo कंपनी अपने कैमरा फीचर्स के लिए दुनियाभर में पहचानी जाती हे. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हे. हम बात करे तो 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल जाता हे जिसका 2X ऑप्टिकल ज़ूम होता हे. दूसरी इसके फ्रंट कैमरा यानि सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 50MP का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिल जाता हे. जो सेल्फी वीडियो शूटिंग यानि ब्लॉग लेनेके लिए काफी अच्छा हे. एक अच्छी बात यह हे की कंपनी ने ‘ऑरा लाइट’ रिंग’ को भी बेहतर बनाया हे. जिसकी वजह से नाईट फोटोग्राफी अच्छी आ सके.

Vivo V40 Pro का प्रोसेसर

Vivo V40 Pro के अंदर आपको MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिल जाता हे. जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित हे. इसमें आने वाला चिप पावरफुल भी हे और मल्टीटास्किंग के लिए धमाकेदार पर्फोमन्स देता हे. इसमें आपको LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल जाती हे.

Vivo V40 Pro
Vivo V40 Pro
SpecificationDetails
Model NameVivo V40 Pro
Display6.78-inch FHD+ AMOLED Curved Display
ProcessorMediaTek Dimensity 9200+ (4nm)
RAM 8GB / 12GB LPDDR5X
Storage256GB / 512GB UFS 4.0
Rear Camera50MP + 50MP + 50MP
Front Camera50MP with Autofocus
Operating SystemFuntouch OS 14 based on Android 14
Price (India)₹49,999 (8GB+256GB), ₹55,999 (12GB+512GB)

Vivo V40 Pro की बैटरी और चार्जिंग

वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको थोड़ा अपग्रेड देखने मिलता हे. V40 Pro में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती हे जिसका बैकअप पुरे दिन चलता हे. इसके आलावा इसमें 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता हे तो इसमें थोडी ही देर में चार्ज हो जाता हे. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती हे जो अच्छी बात नहीं हे.

Software और AI फीचर्स का अनुभव

यह मोबाइल Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता हे. इसमें आपको AI एडिटिंग फीचर्स भी देखने मिलते हे. जो यूजर को फोटो एडिटिंग के लिए अच्छा हो सकता हे. हालांकि Google, Oneplus और samsung को टक्कर AI के मामले में टक्कर नहीं दे सकता.

ओवररोल इसकी बात करे तो इसमें शानदार कैमरा क्वालिटी, पावरफुल परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ मिलती हे. इसमें आनेवाला स्पेसिफिकेशन इसे एक ऑल-राउंडर बनाते है. यह सब V40 Pro के स्मार्टफोन में मिलता हे. Vivo V40 Pro आपके लिए एक बजट फ़ोन बन सकता हे.

Pros & Cons

  • 50MP triple camera setup.
  • 5500mAh battery + 80W fast charging.
  • Slim design with curved AMOLED display.
  • IP68 water & dust resistant.
  • Wireless charging नहीं है.
  • Software experience OnePlus / Samsung जितना polished नहीं.

Frequently Asked Questions

Q1. Vivo V40 Pro की भारत में कीमत कितनी है?
Ans : इसकी कीमत ₹49,999 (8GB+256GB) और ₹55,999 (12GB+512GB) है।

Q2. Vivo V40 Pro का processor कौन सा है?
Ans : इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है।

Q3. क्या Vivo V40 Pro wireless charging सपोर्ट करता है?
Ans : नहीं, इसमें केवल 80W fast charging है।

Q4. Vivo V40 Pro का camera setup कैसा है?
Ans : इसमें 50MP triple rear camera और 50MP autofocus front camera है।

यह भी पढ़ें : Dainiktime

यह भी पढ़ें : Realme 15 Pro 5G Mobile Price : 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, जानें सब कुछ डिटेल्स में

यह भी पढ़ें : Vivo X200 FE 5G: कम कीमत में ज़बरदस्त परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स के साथ!

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखिये : Vivo V40 Pro

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp