Vivo iQOO Z10 Turbo Pro : 144Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी, जानिए कीमत कितनी हे

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro : आपको पता ही होगा की मार्केट में जब भी कोई नया स्मार्टफोन आता हे तब सब लोगो को उसके फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और पर्फोमन्स के फीचर्स जानने की काफी उत्सुकता रहती हे। अगर ऐसे स्मार्टफोन की बात करे तो Vivo कंपनी ने अपना Vivo iQOO Z10 Turbo Pro लॉन्च किया हे। अगर आप भी एक बेस्ट पर्फोमन्स और बैटरी बैकअप के साथ अच्छी डिज़ाइन और डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हे तो यह एक अच्छा विकल्प हे।

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro Display

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro में आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल जाती हे जो 144Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हे। इसमें 4400 निट्स का पिक ब्राइटनेस के बहुत सारे रंगो का सपोर्ट मिल जाता हे। यह डिस्प्ले आपको धमाकेदार व्यू एक्सपेरिंस देगी। इसमें आप गेमिंग या वीडियो जैसी चीज़ अच्छी दिखाई देगी।

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro Performance

Vivo के iQOO Z10 Turbo Pro में आपको लेटेस्ट वाला Android 15 वर्जन मिल जाता हे जो OriginOS 5 बेस पर वर्क करता हे। दूसरी बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 का बेस्ट पर्फोमन्स वाला प्रोसेसर मिल जाता हे। यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर का काम करता हे। इस स्मार्टफोन में Octa-core CPU और Adreno 825 GPU मिल जाता हे। इसलिए इसमें मल्टीटास्किंग भी स्मूथ होगी और गेमिंग में भी मोबाइल स्लो नहीं होगा।

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro Camera

अगर आप भी कैमरा के शोखिन हे तो Vivo iQOO Z10 Turbo Pro में आपको ऐसी ही फोटोग्राफी मिलने वाली हे। इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता हे, इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता हे। इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP का मिल जाता हे, जो एक बेस्ट सेल्फी लेने के लिए अच्छा हे। इसमें आपको नाईट मोड भी मिलता हे जिससे अच्छा फोटो क्लिक हो सके।

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro
Vivo iQOO Z10 Turbo Pro

iQOO Z10 Turbo Pro में मिलेगी धमाकेदार बैटरी

iQOO Z10 Turbo Pro में बैटरी की बात करे तो 7000 mAh की धमाकेदार बैटरी मिलती जाती हे। इसके साथ आपको इसमें 120W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्टेड चार्जर मिल जाता हे जो आपको 15 मिनिट में 50% तक चार्ज कर देता हे। यह स्मार्टफोन पुरे दिन आराम से चल सकता हे।

FeatureDetails
डिस्प्ले6.78 इंच AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरAndroid 15 (OriginOS 5) – Octa-core
रैम – इंटरनल स्टोरेज12GB / 16GB – 256GB / 512GB (UFS 4.1)
रियर कैमरा50MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रावाइड)
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी7000 mAh , 120W सुपरफास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC
Estimated Price₹ 23,990 (12GB+256GB वेरिएंट)
Specification

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro Ram & Rom

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro में आपको 12GB से 16GB तक की रैम मिल जाती हे. इसकी मेमोरी की बात करे तो इसमें 256GB से लेकर 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती हे। इसमें आनेवाला UFS 4.1 स्टोरेज के कारन फ़ास्ट स्पीड मिल जाती हे। इसमें Wi-Fi 7 और NFC के साथ ब्लूटूथ 6.0 कनेक्टिविटी मिल जाती हे। इसके साथ आपको इसमें ड्यूल ऑडियो स्पीकर मिल जाता है। इसमें 3.5 mm का जैक नहीं मिल रहा हे।

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro Price

रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo iQOO Z10 Turbo Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹ 23,990 होने की उम्मीद है। iQOO Z10 Turbo Proआपको 4 अलग अलग कलर में देखने मिलने वाले हे। जिसमे वाइट, ब्लैक , ओरेंज और गोल्ड कलर शामिल हे। यह स्मार्टफोन मिड रेंज में मार्केट में आ सकता हे। सभी पावरफुल फीचर्स के साथ यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प बन सकता हे।

Pros & Cons
  • दमदार Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर।
  • 7000mAh बैटरी + 120W फास्ट चार्जिंग।
  • 144Hz AMOLED डिस्प्ले।
  • Flagship-level performance मिड-रेंज प्राइस में।
  • 3.5mm जैक नहीं है
  • Wireless charging का सपोर्ट नहीं
  • Ultra-wide camera average
Frequently Asked Questions

1) Vivo iQOO Z10 Turbo Pro की कीमत क्या है?
Ans : Vivo iQOO Z10 Turbo Pro की कीमत 23,990 हे.

2 ) क्या iQOO Z10 Turbo Pro गेमिंग के लिए अच्छा है?
Ans : हा, यह मोबाइल गेमिंग के लिए अच्छा हे आप ले सकते हे.

3 ) इसमें कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?
Ans : इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिल जाता हे.

Conclusion

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो गेमिंग, परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप में दमदार हो, तो Vivo iQOO Z10 Turbo Pro एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. वहीं दूसरी बात करे तो 7000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक चलने वाला स्मार्टफोन बनाते है. कम्पैरिजन की बात करे तो iQOO Z10 Turbo Pro vs Realme GT 7 से किया जा सकता हे और iQOO Z10 Turbo Pro vs OnePlus Nord 5 से भी हो सकता हे.

iPhone 17 Pro के नए फीचर्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Vivo iQOO Z10 Turbo Pro की अधिक जानकारी के लिए Official Website देखें।

यह भी पढ़ें : Vivo X200 FE 5G: कम कीमत में जबरदस्त परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स के साथ! Should You Buy?

यह भी पढ़ें : Vivo V40 Pro सिर्फ 49,999 में मिल रहा है, 50MP कैमरा के साथ Dimensity 9200+ का घमाकेदार परफॉर्मेंस

यह भी पढ़ें : Realme 15 Pro 5G Mobile Price : 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, जानें सब कुछ डिटेल्स में

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp