Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 SE 5G भारत में लॉन्च, बस इतनी सी हे कीमत

Redmi Note 14 SE 5G : Xiaomi कंपनी ने भारत में अपना न्यू और सस्ता 5G स्मार्टफोन यानि Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च कर दिया हे. हम बात करे तो यह स्मार्टफोन Redmi Note 14 वैरिएंट का ही पार्ट हे. इसकी कीमत बताये तो इसकी प्राइस 14,999 रूपये हे. एक और बात आपको बता दे की इसमें आपको एक ही वैरिएंट देखने मिलने वाला हे. जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलने वाली हे. अभी करे तो यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा तो यह फ़ोन 7 अगस्त से Flipkart और कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर मिलने वाला हे.

Redmi Note 14 SE 5G के लॉन्च के समय ग्राहकों को 1,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला हे, वही बात हम बता दे की सभी कार्ड पर डिस्काउंट नहीं मिलने वाला. अब इसकी फाइनल प्राइस 13,999 रूपये हो जाएगी. आपको बता दे की इस में आपको 3 कलर वैरिएंट देखने को मिलते हे जिसमे Mystique White और Titan Black और Crimson Art.

Redmi Note 14 SE 5G Display

Redmi Note 14 SE 5G में आपको 6.67 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिल जाती हे. यह डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता हे जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल हे. इसमें आपको 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस जाती हे. बात यह हे की इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 मिल जाता हे. इसके अंदर सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया हे.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इसमें आपको नया लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7025 Ultra का 6nm का चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता हे. इसकी क्लॉक स्पीड 2GHz से 2.5GHz तक हे. ग्राफ़िक का एक्सपेरिएंस अच्छा लेने के लिए इसमें BXM-8-256 GPU दिया हे. इस मोबाइल Android 15 आधारित Xiaomi HyperOS पर रन करता हे. जिसका UI काफी अच्छा हे.

FeatureSpecification
Display6.67-inch FHD+ Super AMOLED, 2400 x 1080 pixels, 120Hz refresh rate, 2100 nits brightness, Gorilla Glass 5
ProcessorMediaTek Dimensity 7025 Ultra (6nm), Octa-Core (up to 2.5GHz)
GPUIMG BXM-8-256 GPU
Operating SystemAndroid 15 with Xiaomi HyperOS
RAM6GB LPDDR4X + 6GB Virtual RAM (up to 12GB total)
Storage128GB UFS 2.2 (expandable via microSD card)
Rear CameraTriple Camera Setup: – 50MP Sony LYT-600, f/1.5, OIS – 8MP Ultra-Wide, f/2.2 – 2MP Macro, f/2.4
Front Camera20MP Selfie Camera
Battery5110mAh
Charging45W Fast Charging
Fingerprint SensorIn-Display Fingerprint Sensor
Audio Jack3.5mm
Connectivity5G, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.3, USB Type-C, Infrared Blaster
Water/Dust ProtectionIP64 Rating
Colors AvailableCrimson Art, Mystique White, Titan Black
Price (India)₹14,999 (₹13,999 with launch offer)
Sale Date7th August 2025

RAM and Storage

Redmi Note 14 SE 5G के अंदर आपको 6GB LPDDR4X के रेम मिलती हे. इसके साथ आपको 6GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलने वाला हे. जिसकी वजह से मोबाइल की कुल रैम 12GB तक हो जाती हे. इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज 128GB UFS 2.2 मिल जाती हे और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन मिलता हे.

Redmi Note 14 SE 5G Camera

Redmi Note 14 SE 5G में फ़ोटोग्राफी के लिए आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता हे. इसका मैन प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony LYT-600 सेंसर है, जो f/1.5 अपर्चर और Optical Image Stabilization को सपोर्ट करता हे. वही दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 2MP का मैक्रो सेंसर (f/2.4 अपर्चर) मिल जाता हे. सेल्फी के लिए फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए अच्छा हे.

बैटरी और चार्जिंग

Redmi Note 14 SE 5G में 5,110mAh के धमाकेदार बैटरी मिल जाती हे. कंपनी का कहना हे की 4 साल तक इसकी बैटरी को कुछ नहीं हो सकता. फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया हे.

Other Features

इसमें आपको 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.3, 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हे. एक अच्छी बात यह हे की इसे आप रिमोट कंट्रोल की तरह भी यूज़ कर सकते हे. इसमें IP64 रेटिंग के साथ देखने को मिलता हे. जो इसको धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रखे.

Redmi Note 14 SE 5G Pros & Cons

  • प्राइस-टू-स्पेक्स बहुत अच्छा – 5G + AMOLED + OIS कैमरा इस बजट में
  • 5110mAh बैटरी + 45W फास्ट चार्जिंग – लंबा बैकअप और तेज चार्ज
  • 50MP Sony सेंसर OIS के साथ – स्टेबल और क्लियर फोटोज
  • 120Hz Super AMOLED + 2100 nits – ब्राइट और स्मूथ डिस्प्ले
  • IP64 वॉटर/डस्ट रेटिंग – छींटों से सुरक्षा
  • HyperOS UI – नया इंटरफेस
  • सिर्फ 1 वेरिएंट (6GB+128GB) – ज्यादा RAM/Storage ऑप्शन नहीं
  • UFS 2.2 स्टोरेज – इस प्राइस में UFS 3.1 बेहतर होता
  • 2MP मैक्रो सेंसर – practically कम उपयोगी
  • Android वर्शन क्लियर नहीं – region के हिसाब से Android 14 या 15

Frequently Asked Questions

Q1. Redmi Note 14 SE 5G की भारत में कीमत कितनी है?
Ans : लॉन्च प्राइस ₹14,999 है। कुछ बैंक/प्लेटफ़ॉर्म ऑफर से ₹12,999 तक मिल सकता है।

Q2. यह फोन कब से खरीद सकते हैं?
Ans : 7 अगस्त 2025 से Flipkart और Mi.com पर उपलब्ध होगा।

Q3. कितने RAM और Storage वेरिएंट हैं?
Ans : फिलहाल 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का ही वेरिएंट लॉन्च हुआ है।

Q4. बैटरी और चार्जिंग कितनी है?
Ans : 5110mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

Q5. क्या यह वॉटरप्रूफ है?
Ans : पूरी तरह वॉटरप्रूफ नहीं है, लेकिन IP64 रेटिंग के साथ छींटों और धूल से सुरक्षा मिलती है।

Q6. Redmi Note 14 SE 5G के कलर कौन-कौन से हैं?
Ans : Crimson Art, Mystique White और Titan Black।

यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi 15 5G: 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ

यह भी पढ़ें : Vivo Y400 5G भारत में 4 August को होगा लॉन्च, मिल रहे शानदार फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

यह भी पढ़ें : Motorola Edge 50 Neo: मिड रेंज में जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन – जानिए पूरी जानकारी

Official Website देखने के लिए : Official Webisite

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp