OnePlus 13s : Oneplus ने भारत में अपना नया मोबाइल OnePlus 13s को लॉन्च किया हे. आपको बता दे की कंपनी इसे अपनी 13 सीरीज के वैरिएंट के बिच यानि OnePlus 13 और OnePlus 13R के बीच में लॉन्च किया हे. इसलिए यूजर को अपने बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन मिल सके. इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स के साथ AI कई सरे फीचर्स और पावरफूल पर्फोमन्स देखने मिलने वाला हे.इसमें आपको दमदार कैमरा एक अच्छी बैटरी मिल जाती हे.
दूसरी बात करे तो इसमें न्यू Plus Key फीचर भी ऐड किया हे जो Oneplus के दूसरे डिवाइस में नहीं हे. इसमें पहेली बार देखने मिल रहा हे. तो चलिए जानते हे पूरी जानकरी.
OnePlus 13s Price & Offers
Oneplus ने अपना स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में लॉन्च किया हे. इसके बेस वैरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता हे और इसकी कीमत ₹54,999 हे. दूसरे इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत ₹59,999 रूपये हे. इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन मिल जाते हे. Pink Stain और Green Silk और Black. इस पर कंपनी ने बेस्ट ऑफर दिए हे. OnePlus 13s में आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹5,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल जाता हे और उसके बाद इसकी कीमत सिर्फ ₹49,999 रूपये हो जाती हे. इसको लॉन्च हुए काफी समय हो गया हे पर इसके प्री-बुक में आपको OnePlus Nord Buds 3 फ्री में मिल रहे थे.
OnePlus 13s Display
OnePlus 13s के स्मार्टफोन में आपको 6.32-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल जाती हे. इस डिस्प्ले में 120Hz और 1600 निट्स की ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता हे. इसलिए इसमें यूजर को काफी अच्छा विसुअल एक्सपीरियंस देखने मिलेगा. इसके बेस्ट पर्फोमन्स के लिए इसमें नया Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने मिलने वाला हे. वही इसमें Wi-Fi Enhancement Chip दे दिया हे जो इसकी कनेक्टिविटी को फ़ास्ट करेगा.
OnePlus 13s Camera
OnePlus 13s में कंपनी ने ड्यूल कैमरा सेटअप दे दिया हे. जिसमे आपको Sony LYT-700 का 50MP प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और OIS देखने मिलेगा. वही इसका दूसरा लेंस 50MP का हे जो 2x टेलीफोटो लेंस के आता हे. जब हम OnePlus 13sके फ्रंट यानि सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 32MP का कैमरा मिल जाता हे जो एक ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा हे. इसमें आपको बेस्ट वीडियो कालिंग और फोटो क्लिक मिलेगा.
| Specification | Details |
| Display | 6.32-inch FHD+ LTPO Display |
| Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
| RAM / Storage | 12GB / 512GB |
| Rear Camera | 50MP + 50MP |
| Front Camera | 32MP |
| Battery Capacity | 5,850mAh |
| Launch Price (India) | ₹54,999 (12GB + 256GB) ₹59,999 (12GB + 512GB) |

OnePlus 13s Battery
यह एक धमाकेदार स्मार्टफोन हे. Oneplus कंपनी ने इसमें 5,850 mAh की बड़ी बैटरी दे दी हे. इसको बैटरी के हिसाब से एकदम कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन बनाया हे. इसमें आपको 80W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला हे. जिसकी वजह से फ़ास्ट चार्ज हो सकते और ज्यादा चल सके.
OnePlus 13s Plus Key & AI Call Assistant
Oneplus ने इस मोबाइल में एक नया फीचर्स को ऐड किया हे. इस Plus Key फीचर्स सिर्फ यही डिवाइस में आता हे. इस Plus Key फीचर्स से आप कस्टमाइज और शॉर्टकट्स सेट कर सकते हे अपने मोबाइल से और इसके आलावा इसमें AI Call Assistant आता हे जो कालिंग में बेस्ट पर्फोमन्स देगा. OnePlus 13s स्मार्टफोन में आपको Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर रन करता है, वही कंपनी ने बताया हे की इसमें 4 साल के Android अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने वाली हे. इसलिए आपका मोबाइल चलने में अच्छा रहेगा.
अगर आप भी प्रीमियम लुक और मजबूत डिज़ाइन और शानदार कैमरे की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। एक और खास बात ये है कि इसमें बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और कई AI फीचर्स और Plus Key और Wi-Fi एन्हांसमेंट भी दे दिया हे.
OnePlus 13s Pros & Cons
- प्रीमियम प्राइस में कम्पैक्ट साइज और पावरफुल परफॉर्मेंस
- शानदार कैमरा सेटअप — दो 50MP कैमरे + 32MP सेल्फी
- बड़ी बैटरी + तेज़ चार्जिंग — 5,850mAh और 80W फास्ट चार्जिंग
- रंगों और RAM/स्टोरेज वेरिएंट की अच्छी रेंज
- Plus Key और AI फीचर्स जो यूज़र के अनुभव को बढ़ाते हैं (Alert Slider की जगह)
- कीमत अभी भी प्रीमियम सेगमेंट में है; डिस्काउंट के बाद भी कुछ यूजर्स के लिए महंगी लग सकती है।
- 2× टेलीफोटो ज़ूम है लेकिन optically ज़्यादा ज़ूम नहीं है; उतना “पॉवर टेलीफोटो” नहीं जितना कुछ अन्य फ्लैगशिप्स में मिलता है।
- LTPO / ProXDR डिस्प्ले अच्छी है, लेकिन कुछ यूजर्स को ज़्यादा पिक ब्राइटनेस चाहिए होती है outdoor visibility के लिए।
FAQ (OnePlus 13s)
Q1. OnePlus 13s की लॉन्च कीमत क्या थी और अब कितनी है?
Ans: लॉन्च प्राइस ₹54,999 (12+256GB) और ₹59,999 (12+512GB) था। बैंक ऑफ़र और डिस्काउंट से वर्तमान में 256GB मॉडल ~ ₹49,999 और 512GB मॉडल ~ ₹54,999 के आस-पास मिल रहा है।
Q2. Plus Key क्या है?
Ans : Plus Key OnePlus 13s में नया फीचर है, जो पुरानी Alert Slider को बदलता है। इसे शॉर्टकट और AI ज़रूरतों के लिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है — जैसे स्क्रीन से कंटेंट सेव करना, AI असिस्टेंट एक्सेस आदि
Q3. कैमरा सेटअप कैसा है?
Ans : Rear में Dual 50MP कैमरा (Wide + Telephoto up to 2×); फ्रंट में 32MP Selfie कैमरा।
Q4. चार्जिंग और बैटरी लाइफ कैसी है?
Ans : बैटरी 5,850mAh है और चार्जिंग 80W SuperVOOC सपोर्ट करता है, जिससे जल्दी चार्ज होती है।
Q5. डिस्प्ले कितनी अच्छी है और क्या साइज छोटा है?
Ans : डिस्प्ले ~6.32-इंच ProXDR LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, ~1600 निट्स ब्राइटनेस। साइज कॉम्पैक्ट रखा गया है — छोटे-हाथ वालों के लिए भी ठीक है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi 15 5G: 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A16 : 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता हे यह फोन, जाने कीमत
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A35 5G फ्लिपकार्ट सेल ऑफर: सिर्फ ₹19,999 में मिलेगा, जानें फीचर्स और डिस्काउंट डिटेल्स
Official Website देखने लिए : Official Webite