Moto G86 Power भारत में लॉन्च – 6720mAh बैटरी, 50MP कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस

Moto G86 Power : Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G86 Power 5G को 30 July 2025 लॉन्च हो गया हे. इस स्मार्टफोन उसके लिए अच्छा हे जिसको मजबूत परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और लेटेस्ट फीचर्स की तलाश हे. मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर अवलेबल होगा. आइए विस्तार से जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.

Moto G86 Power Price

Moto G86 Power 5G को भारत में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में 17,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया हे. अभी इसके लॉन्च ऑफर में आपको 1,000 रूपये तक की छूट मिल सकती हे. यह स्मार्टफोन Sky, Golden और Spellbound जैसे कलर में देखने मिलेंगे.

Moto G86 Power का डिस्प्ले

Moto G86 Power 5G में आपको 6.67 इंच की 2.5D सुपर HD AMOLED डिस्प्ले मिल जाती हे जिसमे 2712 x 1220 px रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती हे. दूसरी बात करे तो डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी मिल जाता और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसे एक प्रीमियम टच देने में मदद करता हे.

  • 6.67-इंच 2.5D Super AMOLED डिस्प्ले
  • 2712 × 1220 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट, 446 PPI
  • 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन
Moto G86 Power
Moto G86 Power

RAM & Storage

इसमें आपको 8GB LPDDR4x RAM देखने को मिल जाती हे. एक अच्छी बात यह हे की इसमें 8GB वर्चुअल रैम जुड़कर यह कुल 16GB तक RAM बढ़ा सकते हे. दूसरी बात करे तो इसमें 2 वैरिएंट मिलता हे जिसमे 128GB और 256GB शामिल हे. इस दोनों में UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक मिलती हे. अच्छी बात यह हे की इसमें आप जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता हे.

  • MediaTek Dimensity 7400 (4nm) प्रोसेसर
  • Android 15 आधारित Hello UI
  • 8GB LPDDR4x RAM + 8GB Virtual RAM (कुल 16GB)
  • 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
  • माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक एक्सपैंडेबल
SpecificationDetails
Display6.67-inch 2.5D AMOLED, 2712 x 1220 resolution, 120Hz refresh rate, 446 ppi, 4500 nits peak brightness, Gorilla Glass 7i protection
ProcessorMediaTek Dimensity 7400 (4nm), Octa-core: 2.6GHz (Cortex-A78) + 2.0GHz (Cortex-A55)
Operating SystemAndroid 15 with Hello UI
RAM8GB LPDDR4x + 8GB Virtual RAM
Storage128GB / 256GB UFS 2.2 (expandable up to 1TB via microSD)
Rear Camera50MP + 8MP + 3-in-1 Flicker Sensor
Front Camera32MP
Battery6,720mAh
Charging30W TurboPower Fast Charging
Fingerprint SensorIn-display fingerprint sensor
Dust & Water ResistanceIP68 + IP69 rating
DurabilityMIL-STD-810H certified
Dimensions & WeightNot officially specified yet
ColorsCosmic Sky, Golden Cypress, Spellbound
Price in India₹17,999 for 8GB + 128GB

Moto G86 Power कैमरा सेटअप

Moto G86 Power 5G के अंदर आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता हे. हम बात करे तो इसमें 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट – f/1.88 अपर्चर) मिल जाता हे. वही इसका दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रावाइड लेंस (118° फील्ड ऑफ व्यू, f/2.2) के साथ आता हे और 3 एक फ्लिकर सेंसर हे. इसमें आपको सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर (OIS, f/1.88)
  • 8MP अल्ट्रावाइड लेंस (118° FOV, f/2.2)
  • 3-in-1 फ्लिकर सेंसर
  • 32MP फ्रंट कैमरा (f/2.2)

बैटरी और चार्जिंग

Moto के इस G86 Power में आपको एक जबरजस्त बैटरी बैकअप मिलने वाला हे. इसके अंदर 6,720mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती हे. यह बैटरी 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हे. आपको बता दे की यह मोबाइल को टेस्टिंग किया था तब यह PC Mark बैटरी टेस्ट में 11 घंटे 6 मिनट तक चला था. वही इसके चार्ज होने में यानि 20% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 70 मिनट का समय लेता हे.इस मोबाइल को धूल और पानी की सुरक्षा देने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी हे.

  • 6,720mAh की बड़ी बैटरी
  • 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग
  • 20% से 100% चार्ज ~70 मिनट में
  • PC Mark बैटरी टेस्ट: 11 घंटे 6 मिनट रनटाइम

Motorola Edge 50 Neo Pros & Cons

  • MOLED जैसी pOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ
  • 50MP OIS कैमरा शानदार फोटोग्राफी के लिए
  • 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग
  • IP68 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ
  • स्लिम और प्रीमियम डिजाइन
  • वायरलेस चार्जिंग नहीं दी गई
  • Snapdragon 7s Gen 2 हाई-एंड गेमर्स के लिए थोड़ा कमज़ोर
  • प्री-इंस्टॉल ब्‍लोटवेयर ऐप्स मिल सकते हैं

FAQ’s – Motorola Edge 50 Neo

Q1. Motorola Edge 50 Neo में बैटरी कितनी है?
Ans : इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है 68W फास्ट चार्जिंग के साथ।

Q2. क्या इसमें 5G सपोर्ट है?
Ans : हाँ, यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Q3. Motorola Edge 50 Neo का डिस्प्ले कैसा है?
Ans : इसमें 6.6-इंच pOLED डिस्प्ले है 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

Q4. Motorola Edge 50 Neo किस OS पर चलता है?
Ans : यह Android 14 पर चलता है और 3 साल तक अपडेट मिलेगा।

Read More : Motorola Edge 50 Neo: मिड रेंज में जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन – जानिए पूरी जानकारी

Read More : Samsung Galaxy A16 : 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता हे यह फोन, जाने कीमत

Read More : Samsung Galaxy A35 5G फ्लिपकार्ट सेल ऑफर: सिर्फ ₹19,999 में मिलेगा, जानें फीचर्स और डिस्काउंट डिटेल्स

Official Website देखने के लिए : MotoRola 50 Neo

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp