iQOO Z10R : iQOO कंपनी ने भारत में अपना स्मार्टफोन Z सीरीज का iQOO Z10R 5G को लॉन्च किया हे. इस स्मार्टफोन उसके बहेतरीन विकल्प बन सकता हे की जो एक मिड रेंज में धमाकेदार फीचर्स पर्फोमन्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ हे. शोर्ट में हम बताये तो इसमें कर्व AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ , 50MP कैमरा, 4K सेल्फी सपोर्ट और 12GB रेम मिलती हे मिलती हे.
iQOO Z10R 5G Display
iQOO Z10R में आपको Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती हे जिसका रेसोल्यूशन 2392×1080 का हे. इसके अंदर HDR10+, 1.07 बिलियन कलर्स, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता हे. इसमें आपको स्क्रीन पर SCHOTT Xensation α ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती हे. iQOO Z10R 5G की डिज़ाइन की बात करे तो यह फ़ोन स्लिम और काफी प्रीमियम लुक देता हे. इसका वजन 183.5 ग्राम हे. इसमें प्लास्टिक मिडल फ्रेम और पिल शेप डुअल कैमरा मॉड्यूल के साथ LED रिंग लाइट दी गई है और फ्रंट में पंच हॉल डिज़ाइन मिलती हे. यह मोबाइल आपको दो कलर वैरिएंट के साथ आता हे जिसमे Aquamarine & Moonstone शामिल हे.
- 6.77-inch FHD+ Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले
- 120Hz Refresh Rate, HDR10+, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस
- 1.07 Billion Colours, SCHOTT Xensation α Glass Protection
- स्लिम प्रीमियम डिज़ाइन (183.5 ग्राम)
- पिल शेप डुअल कैमरा मॉड्यूल + LED रिंग लाइट
- कलर ऑप्शन: Aquamarine & Moonstone
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
iQOO Z10R में आपको MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर में 4nm तकनीक पर आधारित चिपसेट दिया गया हे. इसमें आपको ऑक्टा-कोर CPU मिलता हे. जो आपको मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए अच्छा हो सके.
- MediaTek Dimensity 7400 (4nm)
- ऑक्टा-कोर CPU (4×2.6GHz Cortex-A78 + 4×2.0GHz Cortex-A55)
- मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिये बेहतर परफॉर्मेंस
- RAM: 8GB / 12GB LPDDR4X + up to 12GB Virtual RAM
- Storage: 128GB / 256GB UFS 2.2
iQOO Z10R Camera Features
iQOO Z10R में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता हे. जिसमे 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर मिलता हे जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता हे. इसमें आपको 2MP का बोकेह लेंस मिल जाता हे. इसके अंदर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 10x डिजिटल जूम और नाइट मोड, प्रो मोड, अंडरवॉटर मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हे. दूसरी इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता हे. जिससे आप 4K Video कालिंग कर सके.
- Rear Camera: 50MP Sony IMX882 OIS + 2MP Bokeh Lens
- 4K Video Recording, 10x Digital Zoom
- Night Mode, Pro Mode, Underwater Mode
- Front Camera: 32MP Selfie (4K Video Calling)
बैटरी और चार्जिंग
इसमें 5,700 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप प्रदान करती है. इसे चार्ज करने के लिए 44 W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है. iQOO के अनुसार यह बैटरी आपको 78 मिनट में 100% तक चार्ज कर देगी और इसमें 2000 mAh तक रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है.
- 5,700 mAh बैटरी – लंबे समय तक बैकअप
- 44W Fast Charging – ~78 मिनट में 100% चार्ज
- Reverse Charging सपोर्ट – 2,000 mAh तक
| Feature | Specification |
| Model | iQOO Z10R 5G |
| Display | 6.77-inch FHD+ Curved AMOLED |
| Processor | MediaTek Dimensity 7400 |
| RAM Options | 8GB / 12GB LPDDR4X + up to 12GB Virtual RAM |
| Storage Options | 128GB / 256GB UFS 2.2 |
| Rear Camera | 50MP + 2MP |
| Front Camera | 32MP |
| Battery | 5700mAh |
| Launch Date | 29 July (Available on Amazon) |
| Price (India) | ₹19,499 (8GB+128GB) / ₹21,499 (8GB+256GB) |
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स
iQOO Z10R में Android 15 बेस्ट Funtouch OS 15 पर काम करता है. सुरक्षा के लिए इसमें इन- फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता हे. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 5G डुअल सिम कार्ड, वाईफाई, ब्लूटूथ भी मौजूद है. इसके अलावा इस फ़ोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी या धूल से पूरी तरह सुरक्षित है, या फिर अगर फ़ोन हाथ से गिर भी जाए तो उसे कोई नुकसान नहीं होता.

iQOO Z10R Price in India
iQOO Z10R में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिल जाता हे.
8GB + 128GB – ₹19,499 और
8GB + 256GB – ₹21,499 और
12GB + 256GB – ₹23,499
iQOO Z10R 5G Pros & Cons
- Quad-Curved AMOLED 120Hz डिस्प्ले – प्रीमियम लुक और स्मूथ एक्सपीरियंस
- Dimensity 7400 (4nm) – Efficient और पावरफुल चिपसेट
- 50MP OIS कैमरा + 32MP 4K Selfie – शानदार फोटो/वीडियो
- 5,700 mAh बैटरी + 44W चार्जिंग – लंबा बैकअप
- IP68/IP69 रेटिंग – पानी और धूल से सुरक्षा
- वर्चुअल RAM और Multiple Storage Options
- UFS 2.2 स्टोरेज – UFS 3.1 जितना तेज़ नहीं
- 2MP Bokeh Sensor – practically कम उपयोगी
- 44W चार्जिंग – इस प्राइस में 66W/80W मिलता है कई ब्रांड्स में
Frequently Asked Questions
Q1. iQOO Z10R 5G की कीमत कितनी है?
Ans : 8GB+128GB – ₹19,499, 8GB+256GB – ₹21,499, 12GB+256GB – ₹23,499।
Q2. कब और कहां से खरीद सकते हैं?
Ans : 29 जुलाई 2025 से Amazon और iQOO की वेबसाइट पर।
Q3. कौन-कौन से RAM/Storage वेरिएंट हैं?
Ans : 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB।
Q4. क्या iQOO Z10R 5G वॉटरप्रूफ है?
Ans : इसमें IP68 + IP69 रेटिंग है, जो पानी और धूल से उच्च स्तर की सुरक्षा देती है, लेकिन गिरने से फिजिकल डैमेज की गारंटी नहीं।
Q5. बैटरी कितनी है और कितनी जल्दी चार्ज होती है?
Ans : 5,700mAh बैटरी है, 44W Fast Charging से ~78 मिनट में 100% चार्ज।
Q6. iQOO Z10R 5G के कलर कौन-कौन से हैं?
Ans : Aquamarine और Moonstone।
यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi 15 5G: 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ
यह भी पढ़ें : Moto G86 Power भारत में लॉन्च – 6720mAh बैटरी, 50MP कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A16 : 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता हे यह फोन, जाने कीमत
Official Website देखने के लिए : Official Webisite