Baaghi 4 : बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर मूवी की बात करे तो Baaghi ने हमेशा के लिए अपने फ्रेंड्स को एक रोमेंटिक और धमाकेदार एक्शन और सबसे अच्छी बात की एक धमाकेदार स्टंट की कहानी दी हे. हम बात करे तो 2016 की तो उस वक्त पहली Baaghi रिलीज़ हुयी थी. उसके बार एक एक करके Baaghi 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार पर्फोमन्स किया था. जबकि बागी 3 कोविड-19 में रिलीज़ हुयी थी जिसकी वजह से उसको सफलता नहीं मिल पायी. अब की बात करे तो साजिद नाडियाडवाला ने इसको फिर एक बार ऊंचाई पर लेन की मेहनत कर रहे हे. तभी उन्होंने Baaghi 4 की रिलीज की.
Baaghi 4 का फर्स्ट रिव्यू
इस मूवी के रिलीज से पहले इसको लेकर काफी चर्चा हो रही हे. इसकी एडवांस बुकिंग में इसकी धमाकेदार शरुआत हुयी हे और इसकी पहला इंटरव्यू भी सामने आ गया हे. कुलदीप गढवी ने इसको बेहद अच्छा करार दे दिया हे उसने बताया हे की यह फिल्म सिर्फ मूवी नहीं हे बल्कि एक Deadly अवतार हे. इसमें टाइगर श्रॉफ आपको कुछ नए अंदाज में देखने को मिलने वाले हे. यह मूवी का हर सिन आपको एक नया एक्सपेरिएंस देने वाला हे.
उसने यह भी बताया हे की इस 2 घंटे और 30 मिनिट की मूवी दर्शको को स्क्रीन के सामने देखने के लिए मजबूर कर देंगी. इसमें हीरो टाइगर श्रॉफ ने अपना रोनी का किरदार इमोशनल के साथ ज्यादा खतरनाख की तरह निभाया हे. यह मूवी को एक धमाकेदार लेवल तक बताया हे और 5 में से 4 स्टार रेटिंग दिए हे.
Story of Baaghi 4
बागी 4 मूवी की कहानी की बात करे तो टाइगर ने रोनी का किरदार किया हे. यह फिल्म की शरुआत में एक भयानक वाला एक्सीडेंट होता हे. जिसमे हीरो रोनी बच जाता हे पर उस एक हादसे ने रोनी की जिंदगी की दिशा ही पलट दी. उसको बचने की खुसी से बजाय वो गिल्ट और दर्द आता था. उसको अपना अतीत्त और खोया हुआ प्यार की याद आती हे और उसको सताती हे. बाद वो थोड़ा थोड़ा टूटने लगता हे.
पर कहानी में एक नया ट्विस्ट आता हे की जब दर्शको को कुछ समाज नहीं आता हे की रोनी बहार के दुश्मनो के साथ लड़ रहा हे या फिर वह अपने अंदर के दर के साये से लड़ रहा हे. इसमें आनेवाला यह सस्पेंश मूवी को एक अच्छा और रोमंचक बना देता हे.
संजय दत्त का क्रूर किरदार
Baaghi 4 में सबसे बड़ा हाईलाइट का रोल संजय दत्त का हे. 26 साल पहले 1999 में आनेवाली उसकी फिल्म वास्तव में उसने गैंगस्टर का रोल निभाया था. वही अब इस बागी 4 में भी यह अहसास होने वाला हे. संजय दत्त ने खु बताया हे की बागी 4में मेरा किरदार बहुत क्रूर हे पर वो भी बताया हे की जब फिल्म देखकर दर्शको बहार निकलेंगे तब उसको दर्द भी होगा मेरे किरदार के लिए. आगे उसने बतया हे की इस रोल को निभाने के लिए उसको कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. उसने अपनी बॉडी को पूरी तरह से ट्रेन किया था.
Tiger Shroff’s ‘Beast Mode’ avatar
रोनी यानि टाइगर श्रॉफ हमेशा के लिए एक्शन और अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हे. वही Baaghi 4 के लिए उसका पर्फोमन्स ज्यादा खतरनाक है. राइटर का मानना हे की इसमें रोनी का किरदार खतरनाख तो हे पर उसके साथ इसमें इमोशनल गहराई भी छुपी हे.साजिद नाडियाडवाला और ए. हर्षा ने बागी 4 को अबतक की सबसे बढ़ी हिंसक मूवी बताया हे. ट्रेलर से ही पता लगता हे की इस बार ये कहानी सिर्फ मारधाड़ तक नहीं हे पर इमोशन के साथ भी जुडी हे. इसमें आनेवाले खून खराबा के साथ रोनी और भी ज्यादा देखें को मिलते हे.

Baaghi 4 Star Cast
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा, इस फिल्म से कई बड़े नाम जुड़े हैं.
- हरनाज़ संधू
- सोनम बाजवा
- श्रेयस तलपड़े
- उपेंद्र लिमये
- सौरभ सचदेवा
- शीबा आकाशदीप साबिर
- महेश ठाकुर
Baaghi 4 ने अपने फर्स्ट इंटरव्यू के साथ एडवांस बुकिंग के साथ यह बता दिया हे की यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली हे. इसमें टाइगर श्रॉफ का बीस्ट मोड किरदार और संजय दत्त का क्रूर किरदार फील की जान मानी जा रही हे. यह मूवी इमोशन, मनोवैज्ञानिक टकराव और बेहतरीन अभिनय से खास बानी हे.
रिपोर्ट के अनुसार इसका रेटिंग ⭐⭐⭐⭐ (4/5) हे.
Performance Review
- Tiger Shroff: दमदार स्टंट्स, ripped body और emotional touch, पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है.
- Sanjay Dutt: ruthless villain के रूप में शानदार performance.
- Kriti Sanon: कहानी में भावनाओं का strong balance लाती हैं.
- Nora Fatehi: item number और short role दोनों में बेहतरीन screen presence.
Pros & Cons
- Tiger Shroff का never-seen-before action
- Sanjay Dutt का दमदार villain role
- Emotional depth + रोमांचक कहानी
- VFX और background score बेहतरीन
- Action lovers के लिए visual treat
- Runtime लंबा लग सकता है (2.5+ hrs)
- Story predictable लग सकती है कुछ हिस्सों में
- ज्यादा violence हर audience को पसंद न आए
Baaghi 4 FAQs
Q1: Baaghi 4 का villain कौन है?
Ans : इस बार Villain बने हैं Sanjay Dutt.
Q2: Baaghi 4 को कितनी रेटिंग मिली है?
Ans : 4/5 Rating दी गई है.
Q3: क्या Baaghi 4 blockbuster बन सकती है?
Ans : हाँ, advance booking और audience reaction देखकर ये film blockbuster बनने की पूरी संभावना रखती है.
यह भी पढ़ें : Udaipur Files Release : सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, उदयपुर फाइल्स रिलीज के लिए तैयार, इस तारीख को होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : Operation Mahadev 2025: जानिए कैसे सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के दौरान पहलगाम के एक आतंकी को मार गिराया
यह भी पढ़ें : Kingdom Movie Review : “किंगडम” की परफॉर्मेंस ने जित लिया सबका दिल, जानिए कितने करोड़ कमाएगी यह मूवी 1st Day ?
Home Page : dainiktime.in
IMDB पर जाके रिव्यु देखे : imdb