Vivo Y400 5G भारत में 4 August को होगा लॉन्च, मिल रहे शानदार फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

Vivo Y400 5G : वीवो कंपनी ने भारत में अपनी नई सीरीज Y का नया स्मार्टफोन Vivo Y400 5G लॉन्च हो चुका है. इसको कंपनी ने 4 August 2025 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसको उपकमिंग फ़ोन का एक टीज़र अपने पोर्टल पर जारी किया हे. इसके पेज पर इसको “It’s My Style” टैगलाइन के साथ प्रदर्शित किया हे. यह फ़ोन एक स्टाइलिश डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखने मिलने वाला हे.

डिजाइन और लुक

Vivo Y400 5G एक शानदार और प्रीमियम डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन हे. यह आपको दो कलर वैरिएंट के साथ देखने को मिलता हे. जिसमे Green और White शामिल हे. इसके रियर में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ नीचे Aura Flash Light दी गई हे.

Vivo Y400 5G Display

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच की Full HD+ AMOLED पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल जाती हे. जिसकी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हे. इसकी डिस्प्ले न केवल शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती पर उसके साथ वीडियो के लिए भी बेहतरीन क्वालिटी प्रदान करती हे.

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

Vivo Y400 5G में आपको Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का यूज़ किया गया हे. वही इसको एक मिड रेंज के स्मार्टफोन के पर्फोमन्स को बूस्ट बनाता हे. इसमें आपको 8GB RAM मिलती हे जो आपको मल्टीटास्किंग और स्मूद यूज़र एक्सपीरियंस अच्छा प्रदान करेगी. इस स्मार्टफोन में Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर काम करनेवाला हे.

Vivo Y400 5G कैमरा सेटअप

इसके अंदर आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमे 50MP Sony IMX852 का मेन सेंसर और 2MP बोकेह लेंस शामिल हे. इसमें सेल्फी लेने के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला हे. इसमें आपको वीडियो कॉलिंग और पोर्ट्रेट सेल्फी के लिए बेहतरीन ऑप्शन मिलता हे. एक अच्छी बात यह हे की इसमें कैमरा अंडरवॉटर फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करता हे.

Vivo Y400 5G AI फीचर्स

Vivo Y400 5G कई AI के एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे जिसमे AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI नोट्स समरी, AI डॉक्यूमेंट स्कैनर, AI कैप्शन, Google का Circle to Search फीचर मिलने वाले हे जो स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए काफी मददगार साबित होंगे.

  • AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट.
  • AI नोट्स समरी.
  • AI डॉक्यूमेंट स्कैनर.
  • Google का Circle to Search फीचर.

Vivo Y400 5G स्टूडेंट्स ऑफर

Vivo ने अपने Student Program को लेके इस फोन पर 500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देनेवाला हे. इसके लिए स्टूडेंट्स को एक वेरिफिकेशन प्रोसेस करनी पड़ेगी. दूसरी बात की Vivo ई-स्टोर पर यह स्मार्टफोन No Cost EMI पर भी उपलब्ध रहेगा.

FeatureSpecification
Device NameVivo Y400 5G
Launch Date4th August 2025 (India)
Display6.67-inch FHD+ AMOLED punch-hole display, 120Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
RAM8GB
Storage128GB / 256GB (expected)
Rear CameraDual: 50MP Sony IMX852 main sensor + 2MP bokeh lens
Front Camera32MP
Battery6,000mAh
Charging90W FlashCharge fast charging
Operating SystemAndroid 15-based FuntouchOS 15
AI FeaturesCircle to Search, AI Notes Summary, AI Transcript, AI Captions, AI Docs, etc.
Design & ColorsPremium glass design; Olive Green and Glam White color options
Water/Dust RatingIP68 + IP69 certified (dustproof & waterproof, underwater photography)
Special Offers₹500 student discount under Vivo Student Program
Expected Price₹17,999 – ₹19,999 (India)

बैटरी और चार्जिंग

इसके अंदर आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती हे. जो आपको लम्बे समय तक एक बैकअप प्रदान करती हे. यह मोबाइल 90W का FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हे. इसकी वजह से हम इसको जल्द से पूरा चार्ज कर सकते हे इसमें टाइम नहीं लगेगा. इसमें आनेवाली बैटरी 4 साल तक अच्छा पर्फोमन्स देनेवाली हे. यह मोबाइल IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आनेवाला हे. यह फोन वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होनेवाला हे. इसमें IP रेटिंग Vivo Y400 Pro 5G की तुलना से काफी अच्छे हे. इसको 3-लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम पर डिज़ाइन किया गया हे.

Vivo Y400 5G
Vivo Y400 5G

Vivo Y400 Pro 5G से तुलना

  • Vivo Y400 Pro 5G की बैटरी 5500mAh है, जबकि Y400 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
  • दोनों में 90W चार्जिंग है, लेकिन Y400 5G की बैटरी बैकअप ज्यादा है
  • Y400 Pro की शुरुआती कीमत ₹24,999 है, जबकि Y400 5G की कीमत इससे कम रखी गई है।

Vivo Y400 5G

भारत में 17,999 रूपये से 19,999 रूपये हे. यह कीमत इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाने वाली हे.

  • कीमत: ₹17,999 – ₹19,999 (8GB + 128GB वेरिएंट)
  • सेल: Vivo ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध
  • कलर ऑप्शन: Olive Green, Glam White

Pros & Cons

  • बड़ी 6000mAh बैटरी + 90W फास्ट चार्जिंग.
  • IP68 + IP69 रेटिंग (डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ).
  • स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन.
  • AI फीचर्स और Android 15 सपोर्ट.
  • डिस्काउंट ऑफर्स और स्टूडेंट प्रोग्राम.
  • डुअल कैमरा (ट्रिपल कैमरा की कमी महसूस हो सकती है).
  • वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं.
  • Snapdragon 4 Gen 2 मिड-रेंज प्रोसेसर है (हाई-एंड गेमर्स के लिए परफेक्ट नहीं).

Frequently Asked Question

Q1. Vivo Y400 5G की कीमत क्या है?
Ans : भारत में इसकी कीमत ₹17,999 – ₹19,999 के बीच रखी गई है।

Q2. Vivo Y400 5G में कितनी बैटरी है?
Ans : इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी और 90W FlashCharge फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Q3. क्या Vivo Y400 5G वॉटरप्रूफ है?
Ans : हां, यह IP68 + IP69 सर्टिफाइड है, यानी यह वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

Q4. Vivo Y400 5G का प्रोसेसर कौन सा है?
Ans : इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है।

Q5. क्या Vivo Y400 5G में स्टूडेंट डिस्काउंट मिलेगा?
Ans : हां, Vivo Student Program के तहत इस फोन पर ₹500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है।

यह भी देखें : Moto G86 Power भारत में लॉन्च – 6720mAh बैटरी, 50MP कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस

यह भी देखें : Motorola Edge 50 Neo: मिड रेंज में जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन – जानिए पूरी जानकारी

यह भी देखें : Samsung Galaxy A16 : 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता हे यह फोन, जाने कीमत

Official Website देखने के लिए : Official Webiste

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp