Kingdom Movie Review : साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मोस्ट पावरफुल मूवी ‘किंगडम’ आखिर में 31 July 2025 को सिनेमाघरो मे रिलीज हो गई हे. विजय देवरकोंडा पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर अपनी असफल फिल्मो के बाद यह वाली मूवी धमाकेदार पर्फोमन्स करने वाली हे. हम बात करे तो ‘लाइगर’, ‘कुशी’ और ‘द फैमिली स्टार’ जैसी फिल्मों की असफलता के बाद Kingdom Movie उसके करियर में एक नया मोड़ लानेवाली हे. शरुआत का रिव्यु को देखकर ऐसा लगता हे की यह मूवी ने धमाकेदार एंट्री करी हे.
अमेरिका में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस Kingdom Movie Review इंडिया में रिलीज के पलहे इसका प्रीमियर शो अमेरिका में रिलीज किया था. अमेरिका से जो भी रिव्यु मिला हे वो काफी अच्छा माना जा रहा हे. दूसरी बात यह की वह के एक चाहक ने सोशल मीडिआ पर पोस्ट करके लिखा हे की Best Performance of King – The Deverakonda. इसलिए लगता हे की यह मूवी भारत में भी धमाल मचाने वाली हे.
Kingdom Movie Review और निर्देशन
इस “Kingdom” मूवी को गौतम टिन्ननुरी निर्देशित और लिखा हे. जिसमे पहले “जर्सी” जैसे कई इमोशनल मूवी बना चुके हे. Kingdom फील्म एक थ्रिलर मूवी हे जिसमे आपको इमोशन और एक्शन देखने को मिलने वाले हे. इसमें आपको सस्पेंस भी देखने को मिलने वाला हे. इस मूवी में विजय देवरकोंडा एक अंडरकवर कॉन्स्टेबल का रोल किया हे. जो मिशन के दौरान अपने असली अस्तित्व और जज़्बात से भी जूझता हे. Gautam Tinnanuri’s के निर्देशन की बड़ी तारीफ हो रही हे. उन्होंने जासूसी कहानी को मानवीय भावनाओं के साथ इतनी खूबसूरती से बुना है कि दर्शक फिल्म से जुड़ाव महसूस करते हे.
| Actor/Actress | Character Name | Role Description |
|---|---|---|
| Vijay Deverakonda | Arjun Raj | A fearless undercover cop/spy on a high-stakes secret mission. |
| Mrunal Thakur | Ananya | A journalist and Arjun’s love interest who uncovers a hidden truth. |
| Ravi Varma | ACP Dev | Arjun’s mentor and high-ranking officer in the intelligence bureau. |
| Sachin Khedekar | Home Minister Mahadevan | A powerful political figure with dark secrets. |
| Murali Sharma | Commissioner Nair | A senior police officer with a grey shade. |
| Sarathkumar | General Vikram Rana | A military strategist aiding Arjun’s mission. |
| Rohini | Arjun’s mother | Emotional pillar in Arjun’s life, symbolic of his human side. |
| Ajay | Antagonist (Name undisclosed) | A dangerous arms dealer and international terrorist. |
| Priyadarshi Pulikonda | Gopi | Arjun’s tech-savvy friend providing mission support. |
| Sampath Raj | RAW Agent Vikram | Part of the elite secret service team |
विजय देवरकोंडा का दमदार प्रदर्शन
फिल्म के ट्रेलर देखने से यह तो साफ पता चल गया हे की इस मूवी में विजय देवरकोंडा का मैन रोले हे. इसके ट्रेलर में 2 मिनिट 37 सेकंड में एक शॉर्ट फिल्म देखा दिया हे. इस फील में उनका इंटेंस और एक्शन भरा किरदार दर्शकों की काफी पसंद आया हे. कई लोगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया हे की “अब तक की बेस्ट एक्टिंग” बताया हे. विजय का किरदार एक स्पाई एजेंट का है, जो कई बार भावनात्मक पहलुओं से भी जूझता है.

- विजय का परफॉर्मेंस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने एक्शन और इमोशन दोनों में दमदार काम किया है। बैकग्राउंड स्कोर और गाने अनिरुद्ध रविचंदर ने दिए हैं, जिनकी धुनें थ्रिल को और गहरा कर देती हैं। सिनेमैटोग्राफी और लोकेशन विजुअल्स बड़े पर्दे पर शानदार दिखते हैं।
संगीत बना फिल्म की जान
Kingdom Movie Review का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया हे, जो कि इस फिल्म का सबसे बड़ी ताकत बना हे. इसमें आनेवाला बैकग्राउंड स्कोर और गाने दोनों कहानी के साथ खूबसूरती से मेल खाते हे कि हर दृश्य और भी प्रभावशाली बन जाता है. हैदराबाद में आयोजित एक प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में अनिरुद्ध ने फिल्म को एक “मील का पत्थर” बताया था.
इमोशनल सीन्स ने जीता दिल
इसके अंदर थ्रिलर हे पर उसके साथ ही इसमें इमोशनल सिन भी शामिल किये हे. सोशल मीडिया में कई यूजर ने पोस्ट करके लिखा हे की यह मूवी एक्शन में जितने अच्छा हे उतनी यह इमोशनल रूप से भी धमाकेदार हे. विजय का अभिनय इन दृश्यों में दर्शकों को भावुक कर देता हे.
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें
आपको बता दे की विजय देवरकोंडा की Kingdom Movie Review की एडवांस बुकिंग काफी मजबूत रही हे. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की पहले दिन की प्री-सेल से लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए हे. बताया जा रहा हे की फिल्म पहले दिन 18-20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हे. अगर ऐसा हो गया तो विजय देवरकोंडा की अब तक की सबसे बड़ी ओपेनिंग मानी जानेवाली हे.
- ओपनिंग डे पर लगभग 15–16 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, जो मजबूत शुरुआत थी।
- पहले हफ्ते में कुल भारत नेट कलेक्शन लगभग 48 करोड़ रुपये रहा।
- 11 दिन बाद कुल नेट कलेक्शन लगभग 50–51 करोड़ रुपये, जबकि ग्रॉस करीब 60 करोड़ रुपये तक पहुँचा।
- फिल्म का बजट लगभग 130 करोड़ रुपये माना जा रहा है, इसलिए इसे अब तक “सीमित वाणिज्यिक सफलता” कहा जा रहा है।
“Saiyaara” से मुकाबला
विजय की ‘किंगडम’ को हाल ही में रिलीज हुयी फिल्म “सैयारा” से टक्कर मिल रही हे. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस “सैयारा” ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. क्या किंगडम मूवी सैयारा का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ? यह फिल्म किंगडम विजय देवरकोंडा के लिए एक शानदार कमबैक बनती दिख रही हे.
रेटिंग: इसको 5 में से 2-3 Star रेटिंग मिला हे.
यह भी पढ़ें : Baaghi 4: बागी 4 में टाइगर सुपरस्टार और संजय दत्त की जोरदार वापसी, रिव्यु ने बनाया फ्रेंड्स में अच्छा माहौल
यह भी पढ़ें : Operation Mahadev 2025: जानिए कैसे सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के दौरान पहलगाम के एक आतंकी को मार गिराया
यह भी पढ़ें : iPhone 17 Series Launch : जानिए सभी मॉडल के बारेमे पूरी डिटेल्स में
इसका रिव्यू भी देख सकते हैं : Review Website