Samsung Galaxy A35 5G फ्लिपकार्ट सेल ऑफर: सिर्फ ₹19,999 में मिलेगा, जानें फीचर्स और डिस्काउंट डिटेल्स

Samsung A35 : Samsung ने मार्च 2024 में Galaxy A35 5G लॉन्च किया था। उस समय इसकी शुरुआती कीमत ₹30,999 (8GB + 128GB) और टॉप मॉडल की कीमत ₹33,999 (8GB + 256GB) रखी गई थी। लेकिन अब फ्लिपकार्ट सेल में इस पर ₹11,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर के बाद Galaxy A35 की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹19,999 हो जाएगी।

फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट

Samsung ने मार्च 2024 में Galaxy A35 5G को Samsung A35 के साथ लॉन्च किया था. जब यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ तब इसकी शरुआती कीमत 30,999 रुपये (8GB + 128GB) थी वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 33,999 रुपये (8GB + 256GB) रखी थी. वही हम बताये तो फ्लिपकार्ट पर सेल से इसके कीमत 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवलेबल होने वाला हे. इसका मतलब की इस पर यूजर को 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला हे.

Samsung A35 की दमदार डिस्प्ले

Samsung A35 में 6.6 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती हे. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ के साथ रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल देखने को मिल जाता हे. इसमें आपको 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती हे इसकी वजह से धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी देखने को मिल जाती हे. इसकी स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन दिया गया हे.

  • 6.6-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन
  • 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन

Samsung A35 का पावरफुल परफॉर्मेंस

इस दमदार स्मार्टफोन के अंदर Exynos 1380 का प्रोसेसर मिल जाता हे. जो की 5nm फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित हे और इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर CPU के साथ 2.4GHz क्लॉक स्पीड हे. अच्छा प्रोसेसर होने की वजह से मल्टीटास्किंग सभी में बेहतर अनुभव देती है. ग्राफ़िक्स में इसमें Mali-G68 MP5 GPU मिल जाता हे.

  • GPU: Mali-G68 MP5
  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB / 256GB (1TB तक एक्सपेंडेबल)
  • OS: Android 14 (One UI के साथ)
  • Updates: 4 साल Android अपडेट + 5 साल सिक्योरिटी अपडेट
Samsung A35
Samsung A35

Galaxy A35 5G में 8GB RAM के साथ आपको 2 स्टोरेज वैरिएंट देखने मिलते हे जिसमे 128GB और 256GB शामिल हे. इसके अंदर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड लगाके आप इसे 1TB तक इनक्रीस कर सकते हे. जिस यूजर्स को बड़ा मेमोरी स्पेस चाइये उसके लिए बेहद फायदेमंद होगा.

CategorySpecification
Display6.6-inch FHD+ Super AMOLED, 1080 x 2340 pixels, 120Hz refresh rate, 1000 nits
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus+
ProcessorSamsung Exynos 1380 (5nm), Octa-core (2.4GHz)
GPUMali-G68 MP5
RAM8GB RAM
Storage128GB / 256GB internal storage, expandable up to 1TB via microSD card
Operating SystemAndroid 14 with One UI
Updates4 years of Android OS upgrades, 5 years of security updates
Rear CameraTriple Camera Setup:• 50MP Main (f/1.8, OIS)• 8MP Ultra-Wide (f/2.2)• 5MP Macro (f/2.4)
Rear VideoUHD 4K @30fps, 240fps @ HD slow motion, 10x digital zoom
Front Camera13MP Selfie Camera (f/2.2)
Battery5,000mAh
Charging25W Fast Charging (USB Type-C 2.0)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual standby)
Water/Dust ResistanceIP67 rating (Water & Dust Resistant)
SecuritySide-mounted Fingerprint Sensor, Samsung Knox Vault Security
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, USB Type-C
Dimensions161.7 x 78 x 8.2 mm
Weight209 grams
Colors AvailableAwesome Lilac, Awesome Iceblue, Awesome Navy

Samsung A35 का शानदार कैमरा सेटअप

इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हे. हम बात करे तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर, OIS के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस (f/2.2 अपर्चर) और 5MP का मैक्रो लेंस (f/2.4 अपर्चर) देखने को मिलता हे. इससे आप इसमें 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हे. अगर हम सेल्फी कैमरा यानि फ्रंट कैमरा की बात करते हे तो इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता हे.

  • रियर कैमरा: 50MP (OIS) + 8MP (Ultra-wide) + 5MP (Macro)
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
  • फ्रंट कैमरा: 13MP (सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए)

Samsung A35 Battery

Samsung A35 में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हे.कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज होने पर 26 घंटे वीडियो प्लेबैक और 23 घंटे तक इंटरनेट यूज सपोर्ट मिलता हे.

  • बैटरी: 5,000mAh
  • चार्जिंग: 25W Fast Charging (USB Type-C)
  • बैकअप: 26 घंटे वीडियो प्लेबैक, 23 घंटे इंटरनेट यूज

Galaxy A35 5G में आपको Android 14 पर आधारित One UI के देखने को मिलता हे. Samsung का यह बताना हे की इसमें 4 जेनरेशन तक Android OS अपडेट मिलेगा और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देखने मिलेगा. इसलिए इसमें Android 18 तक के अपडेट मिलने वाला हे. दूसरी बात करे तो इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Samsung Knox Vault सिक्योरिटी फीचर्स मिलता हे. इसलिए इसमें सुरक्षा अच्छी मिलती हे. इसके साथ में आपको IP67 रेटिंग के साथ मिलता हे जिससे धूल और पानी से सुरक्षित रहे.

Samsung Galaxy A35 5G Price in India

  • 8GB + 128GB → ₹19,999 (फ्लिपकार्ट सेल में)
  • 8GB + 256GB → ₹21,999 (डिस्काउंट के बाद)

Pros & Cons

  • AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट
  • दमदार Exynos 1380 प्रोसेसर
  • 50MP OIS कैमरा सेटअप
  • 4 साल OS अपडेट और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट
  • IP67 रेटिंग (Water & Dust Resistant)
  • सिर्फ 25W चार्जिंग (फास्ट चार्जिंग और तेज हो सकती थी)
  • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं
  • वजन थोड़ा ज्यादा (209 ग्राम)

FAQs

Q1. Samsung Galaxy A35 5G की कीमत कितनी है?
Ans: फ्लिपकार्ट सेल में इसकी शुरुआती कीमत ₹19,999 है।

Q2. इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलता है?
Ans: इसमें Samsung Exynos 1380 (5nm) प्रोसेसर दिया गया है।

Q3. इसमें कितने साल तक अपडेट मिलेंगे?
Ans: Galaxy A35 को 4 साल Android OS अपडेट और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

Q4. क्या Galaxy A35 गेमिंग के लिए अच्छा है?
Ans: हाँ, इसमें Exynos 1380 और Mali-G68 GPU है, जिससे गेमिंग स्मूथ हो जाती है।

Read More : Vivo V60 5G भारत में अगस्त महीने में लॉन्च होगा, सभी स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, जाने डिटेल्स में

Read More : Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च – Price, Specs और Offers की पूरी डिटेल

Read More : Vivo iQOO Z10 Turbo Pro : 144Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी, जानिए कीमत कितनी हे

यह भी देखें : Official Website

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp