Udaipur Files Release : सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, उदयपुर फाइल्स रिलीज के लिए तैयार, इस तारीख को होगी रिलीज

Udaipur Files Release : विवादों से घेरी इस नई हिंदी फिल्म “Udaipur Files Release” को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा फैसला कानून की तरफ से मिला हे. आपको पता ही सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी पर अब वो हटाते हुए मेकर्स को हरी झंडी मिल गई हे. अब यह मूवी 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हे. फिल्म के प्रोडूसर भरत श्रीनेत ने बताया हे की हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हे और यह मूवी 8 अगस्त को सिनेमाघरो में धूम मचा रही हे.

Udaipur Files Release Highlights

  • Udaipur Files Release: सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद Udaipur Files आखिरकार 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
  • आधार घटना: फिल्म 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या पर आधारित है।
  • घटना का विवरण: दो हमलावर ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और उनका सिर कलम कर दिया। पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई थी।
  • दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश: 10 जुलाई 2025 को दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, यह कहते हुए कि फिल्म सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है।
  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला: 28 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाते हुए फिल्म को रिलीज की अनुमति दी।
  • जमीयत उलेमा-ए-हिंद की आपत्ति: संगठन ने कहा कि 6 कट्स के बाद भी फिल्म को रिलीज करना गलत है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

किस घटना पर आधारित है “Udaipur Files” Release?

Udaipur Files Release 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की क्रूर हत्या पर बनी है. कन्हैयालाल की दुकान पर दो हमलावर ग्राहक बनके पहुँचते हे और बाद में ही सिर कलम कर दिया गया था. यह सभी घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था, जिसकी वजह से पूरे देश में हड़कंप मच गया था. इस मामले ने धार्मिक मतभेदों और समाज में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर कई सवाल खड़े हुए

फिल्म पर क्यों लगी थी रोक?

आपको पता ही होगा की दिल्ही हाई-कोर्ट ने 10 जुलाई 2025 को इस फ़िल्मी की Udaipur Files Release पर रोक लगा दिया था. कुछ लोगो ने दलील की थी की यह फिल्म समाज में सांप्रदायिक दुस्मावट और हिंसा को बढ़ावा दे सकती हे, इसलिए यह मूवी शांति व्यवस्था को असर कर सकती हे. इसलिए इस रोक के खिलाफ फिल्म फिल्म मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था की हमें इंसाफ दो.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट बता दिया की इसकी रिलीज पर अभी कोई रोक नहीं हे. आपको बता दे की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने फिल्म के आधार पर जांचने से इनकार कर दिया था. इसके बाद में याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने जरूर पड़ी थी. कोर्ट का बताना यह हे की रिलीज को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करने वाला हे.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद को क्या आपत्ति हे

Udaipur Files Release को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने आपत्ति जताते हुए बताया था की केंद्र सरकार द्वारा बताया गया था की 6 अतिरिक्त कट्स करने के बाद इसको रिलीज की अनुमति देना सही नहीं हे. दूसरी बात यह हे की सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अरजीओ को खारिज कर दिया था.

Starcast & Production

चलिए जानते हे की इसमें कोनसे स्टारकास्ट हे. इस फिल्म में जाने-माने अभिनेता विजय राज ने दर्जी कन्हैया लाल का किरदार निभाया हे और प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, मीनाक्षी चुग, कांची सिंह, एहसान खान, कमलेश सावंत, निकुंज अग्रवाल, फरहीन फलक, पुनीत वशिष्ठ, दुर्गेश चौहान जैसे कई कलाकार आपको देखने मिलने वाले हे.

  • विजय राज (कन्हैयालाल की भूमिका)
  • प्रीति झंगियानी
  • मुश्ताक खान
  • मीनाक्षी चुग
  • कांची सिंह
  • एहसान खान
  • कमलेश सावंत और अन्य कलाकार
Udaipur Files Release
Udaipur Files Release

आपको पता हे की फिल्म के प्रोडूसर अमित जानी हे और इसका यह Produce ani Firefox Films के अंडर की हे. फिल्म के निर्माता अमित जानी ने हमारे PM Narendr Modi और गृह मंत्री Amit Shah का धन्यवाद करते हुए बताया की हमारी सुरक्षा को लेकर उन्होंने मदद की हे इसलिए हम उसके आभारी हे.

Udaipur Files Release Expectations

पहले तो यह फील्म 11 July 2025 को रिलीज होने होने वाली तब पर विवादों के कारन यह संभव हो पाया नहीं. वही अब सुप्रीम कोर्ट ने लिली झंडी दे दी हे. इसके बाद यह फिल्म 8 August 2025 को देश के सिनेमाघरों मे रिलीज किया जायेगा. आपको बता दे की यह एक सच्ची और संवेदनशील घटना पर आधारित फिल्म हे.

भरत श्रीनेत ने बताया हे की हमने पूरी ईमानदारी के साथ फिल्म बनाई हे और हम किसी भी समुदाय को बदनाम करना नहीं चाहते हे. दूसरी बात यह बताहि हे की एक सच्ची घटना को दुनिया के सामने लाना जरुरी हे. Udaipur Files Release एक सिर्फ मूवी नहीं हे पर उसकी पीड़ा की अभिव्यक्ति हे की जिस निर्दोष व्यक्ति की क्रूर हत्या हुयी थी. इसमें हमने फिल्म संवेदनशीलता और कानून दोनों का पूरा ध्यान रखा हे.फिल्म मेकर ने बताया की यह फिल्म देश की एक दर्दनाक सच्चाई को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास हे.

  • कुछ दर्शकों ने कहा कि फिल्म ने घटना को ईमानदारी से पेश किया है।
  • वहीं, कुछ का मानना है कि यह मूवी समाज में भावनाएं भड़का सकती है।

यह भी पढ़ें : Operation Mahadev 2025: जानिए कैसे सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के दौरान पहलगाम के एक आतंकी को मार गिराया

यह भी पढ़ें : Baaghi 4: बागी 4 में टाइगर सुपरस्टार और संजय दत्त की जोरदार वापसी, रिव्यु ने बनाया फ्रेंड्स में अच्छा माहौल

यह भी पढ़ें : Kingdom Movie Review : “किंगडम” की परफॉर्मेंस ने जित लिया सबका दिल, जानिए कितने करोड़ कमाएगी यह मूवी 1st Day ?

ऑनलाइन रिव्यु देखने के लिए : Review

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp