Realme 15 Pro 5G: 7000mAh Battery और 50MP Camera के साथ भारत में लॉन्च, जानें Price और Features

Realme 15 Pro 5G : भारत के बाजार में प्रीमियम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हो गया हे. Realme में अपनी सीरीज को अपडेट करने के लिए Realme 15 Pro 5G लॉन्च कर दिया हे. इस स्मार्टफोन उस लोगो के जो एक मिड रेंज में ज्यादा फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हे. इसमें आपको धमाकेदार पर्फोमन्स और अच्छी डिज़ाइन के साथ लेस्टेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज़ किया हे.

Realme 15 Pro 5G Price in India

Realme 15 Pro 5G की प्राइस की बात करे तो इसका 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट की कीमत 31,999 रूपये हे जो फिल्पकार्ट पर हे. वही इसका 12 GB RAM और 256 GB की कीमत 35,999 रूपये हे. इसमें आपको क्रेडिट कार्ड की ऑफर मिल जाएँगी.

Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है.

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹31,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹35,999

फोन को Flipkart और Realme की Official Website से खरीदा जा सकता है, साथ ही आपको बैंक और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स भी मिलेंगे।

Realme 15 Pro 5G
Realme 15 Pro 5G

Realme 15 Pro 5G Display

Realme 15 Pro 5G में मिलने वाली 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका रिजॉल्यूशन 1280x2800px देखने को मिलता हैं। डिस्प्ले को यूज़र आसानी से यूज़ कर सके, इसके लिए 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, साथ ही इसमें 1800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है, जिससे सूरज की रोशनी में भी साफ देखा जा सकता है। इसकी कर्व डिस्प्ले फोन को प्रीमियम लुक देती है।

Realme 15 Pro 5G का प्रोसेसर

Realme 15 Pro 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल जाता हे. जो 4nm पर आधारित हे. एक अच्छी बात यह हे की इसमें लोगो गेमिंग शोखिन हे उसे गेम में 120 FPS तक का सपोर्ट मिल जाता हे. वही इसमें AI बेस्ट गेम ऑप्टिमाइजेशन मिल जाता हे जिसकी वजह से स्मूथ एक्सपीरियंस मिल जाता हे.

RAM और Storage

इस स्मार्टफोन में 8GB से लेकर 12GB LPDDR4X RAM दी गई है और अच्छी बात यह हे की इस RAM को up to 24GB Dynamic RAM तक बढ़ाया जा सकता हे. ज्यादा रेम की वहज से इसके अंदर मल्टीटास्किंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. Realme 15 Pro 5G में आपको 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाती हे.

FeatureSpecification
Display6.8-inch AMOLED Flexible 4D Curved Plus Display
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
RAM / Storage12GB LPDDR4X / 512GB
Rear Camera50MP+8MP
Front Camera50MP OV50D Selfie Camera
Operating SystemAndroid 15 based ColorOS 15
Battery7000mAh / 80W SUPERVOOC Fast Charging

Realme 15 Pro 5G Camera

इसमें आपको मिल जाती हे DSLR जैसी फोटोग्राफी, इसमें मिलता हे Sony IMX896 सेंसर वाला 50MP प्राइमरी रीयर कैमरा जो OIS को सपोर्ट करता हे. वही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल जाता हे. दूसरी बात करे को इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा OV50D सेंसर मिल जाता हे. Realme 15 Pro 5G के दोनों कैमरा में 4K 60FPS रेकॉर्ड हो सकता हे. इसमें आपको पोट्रेट फोटोग्राफी भी अच्छी मिल जाती हे.

  • Rear Camera: 50MP (Sony IMX896, OIS) + 8MP Ultra-wide
  • Front Camera: 50MP OV50D Sensor

Rear और Front दोनों कैमरे से 4K 60FPS Video Recording की जा सकती है। इसमें Portrait Mode, AI Beauty, Night Photography जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और चार्जिंग

इसकी बैटरी की बात ही अलग हे क्युकी इसमें मिल रही हे 7000mAh की पावरफुल बैटरी जो लंबे समय तक चल सके. कंपनी ने इसमें 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे दिया हे. इसकी वजह से जल्द फ़ोन चार्ज हो सके. एक अच्छी बात यह हे की इसमें 000mm² का कूलिंग सिस्टम हे जो ज्यादा यूज़ होने पर फ़ोन को ठंडा रखता हे.

यूजर इंटरफेस के साथ OS

Realme 15 Pro के स्मार्टफोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन होता हे. UI की बात करे तो इसमें Smart AOD, Always-On Display जैसे फीचर्स मिलते हे. दूसरी बात करे तो इसमें Realme कंपनी ने AI Edit Genie दिया हे जो ऑन-डिवाइस वॉइस कमांड से फोटो एडिटिंग का फीचर्स देता हे. इसमें यूजर फोटो में बैकग्राउंड चेंज करा सकते हे और इफ़ेक्ट ऐड कर सकते हे और ब्यूटी सेटिंग्स एडजस्ट कर सकेंगे. उसके आलावा इसमें AI Glare Remover, AI MagicGlow 2.0, AI Landscape, AI Inspiration और AI Snap Mode जैसे पावरफुल फीचर्स मिलेंगे.

Realme 15 Pro 5G में इन-डिस्प्ले फिंगर सेंसर मिल जाता हे. वही इसमें ड्यूल Dolby Atmos को सपोर्ट करने वाले स्पीकर मिल जाते हे, जो एक बेहतर साउंड क्वालिटी देता हे. इसमें आपको 5G सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 मिल जाता हे. यह स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता हे.

Pros & Cons

  • 7000mAh की Powerful Battery (2 दिन तक चलने वाली)
  • 80W SUPERVOOC Fast Charging
  • 6.8-inch AMOLED 144Hz Curved Display
  • 50MP Front & Rear Camera (4K 60FPS सपोर्ट)
  • Snapdragon 7 Gen 4 Processor – Gaming में दमदार
  • Dolby Atmos Dual Speakers + 5G + Wi-Fi 6 सपोर्ट
  • IP66/IP68/IP69 Rating (Water & Dust Resistant)
  • Wireless Charging का Option नहीं है
  • Realme UI में Bloatware Apps हो सकते हैं
  • Back Panel थोड़ा बड़ा और भारी लग सकता है
  • Ultra-wide Camera सिर्फ 8MP (Competitors ज़्यादा देते हैं)

Frequently Asked Questions

Q1. Realme 15 Pro 5G की कीमत भारत में कितनी है?
Ans : Realme 15 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹31,999 (8GB+128GB) और ₹35,999 (12GB+256GB) है।

Q2. Realme 15 Pro 5G में कितनी बैटरी दी गई है?
Ans : इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 2 दिन तक का बैकअप दे सकती है।

Q3. क्या Realme 15 Pro 5G में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है?
Ans :हाँ, इसमें 80W SUPERVOOC Fast Charging का सपोर्ट है।

Q4. Realme 15 Pro 5G का प्रोसेसर कौन सा है?
Ans :इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) चिपसेट दिया गया है।

Q5. Realme 15 Pro 5G में कितने कैमरे मिलते हैं?
Ans : इसमें Triple Rear Camera Setup (50MP + 8MP + 50MP) और 50MP Front Camera मिलता है।

यह भी पढ़ें : Vivo X200 FE 5G: कम कीमत में ज़बरदस्त परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स के साथ!

यह भी पढ़ें : https://dainiktime.in/

यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 5: 50MP कैमरा और 6800mAh की बैटरी, OnePlus के इस नए फोन पर मिल रहा है बंपर ऑफर!

Official Website पर जाने के लिए : Realme 15 Pro 5G

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp