Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च – Price, Specs और Offers की पूरी डिटेल

Google Pixel 10 : आज हम बात करनेवाले हे Google के आनेवाले Google Pixel 10 स्मार्टफोन की कब लॉन्च होगा. Google ने अपना नया Google Pixel 10 सीरीज को 17 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन शामिल हैं. उसमे google फोल्डेबल स्मार्टफोन भी होगा। चलिए जानते हे पूरी जानकरी. Google Pixel 10 सीरीज को कंपनी ने 17 अगस्त को ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है।

Google Pixel 10 Specifications

अगर हम सीरीज की बात करे तो इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हैंडसेट शामिल हे. Google Pixel 10 सीरीज के लॉन्च को लेकर कई जानकारी लिक हुयी हे. रिपोर्ट के अनुसार Google के इस स्मार्टफोन में नये बदलाव नहीं देखने मिलेंगे.

Google Pixel 10 Price

Google Pixel 10 की कीमत इंडिया में इसकी शुरुआती कीमत ₹79,999 से शुरू होती हे.

Google Pixel 10 Display

लिक हुए रिपोर्ट के अनुसार Pixel 10 में 6.3 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलने वाली हे. जिसमे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने मिलने वाला हे. इसकी वजह से हाई क्वालिटी का रेसोल्यूशन देखने मिलेगा. वही इसकी डिस्प्ले के सुरक्षा की बात करे तो इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलने वाला हे और इसकी पिक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक हो सकती हे.

वही इसके Pixel 10 Pro की बात करे तो इसमें आपको 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले मिल जाएगी. इसमें भी 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके Google Pixel 10 Pro XL वैरिएंट में 6.8 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगी. जिसका 2992×1344 रेजोल्यूशन होगा.

  • Pixel 10 सीरीज का Material (Aluminium / Glass)
  • Weight और Thickness
  • Color Options (Frost, Blue, Lemongrass, Black)
Google Pixel 10
Google Pixel 10
SpecificationPixel 10Pixel 10 ProPixel 10 Pro XL
Display6.3-inch FHD+ OLED6.3-inch LTPO OLED6.8-inch LTPO OLED
ProcessorGoogle Tensor G5 Google Tensor G5Google Tensor G5
RAM8-12GB8-12GB8-12GB
Rear Camera48MP Main + 13MP Ultra-wide + 10.8MP Telephoto50MP Main + 48MP Ultra-wide + 48MP Telephoto50MP Main + 48MP Ultra-wide + 48MP Telephoto
Battery Capacity4,970mAh4,870mAh5,200mAh
Specification

Google Pixel 10 का दमदार परफॉर्मेंस

Pixel 10 सीरीज में गूगल ने अपना Tensor G5 प्रोसेसर दिया हे. जो 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर वर्क करने के लिए बनाया गया हे.इसमें आने वाले नए चिपसेट से कारन बेस्ट पावरफुल पर्फोमन्स मिलने वाला हे. वही दूसरी बात करे तो इसमें आपको 12 GB तक की RAM और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता हे. इसकी वजह से मल्टीटास्किंग आसानी से हो सके.

  • Pixel 10 सीरीज में Android 15 मिलेगा।
  • Google 5 साल तक Security Update और 7 साल तक Android Update देगा।

Google Pixel 10 Camera Performance

कैमरे की बात करे तो Google Pixel 10 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता हे. वही इसके साथ आपको 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 10.8 MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता हे. इसके Pixel 10 Pro और XL वैरिएंट में भी 50 MP का Samsung GN8 सेंसर और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP पेरिस्कोप लेंस मिल सकता हे जो 5X का ज़ूम देगा.

Google Pixel 10 Battery

Google Pixel 10 में आपको 4,970mAh की बैटरी मिलने की संभावना हे. इसमें आपको 29W का फ़ास्ट चार्जिंग और इसके साथ 15W का वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकता हे. वही इसके Pixel 10 Pro में 4,870mAh की बैटरी और दूसरे Pro XL में 5,200mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद हे, जो 39W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Google Pixel 9 vs Google Pixel 10 Comparison

FeatureGoogle Pixel 9Google Pixel 10
Display6.3-inch OLED, 120Hz, Gorilla Glass Victus6.3-inch FHD+ OLED, 120Hz, Gorilla Glass Victus 2, 3000 nits Brightness
ProcessorGoogle Tensor G4 (4nm)Google Tensor G5 (3nm, ज्यादा Power Efficient)
RAM & Storage8GB / 12GB RAM, 256GB तक Storage8GB / 12GB RAM, 512GB तक Storage
Rear Camera50MP Main + 12MP Ultra-wide48MP Main + 13MP Ultra-wide + 10.8MP Telephoto (Pro Models में 50MP GN8 Sensor)
Front Camera10.5MP11MP (AI आधारित Face Detection के साथ बेहतर Selfies)
Battery4,700mAh, 27W Fast Charging4,970mAh (Pixel 10), 5,200mAh (Pro XL), 29W–39W Fast Charging + 15W Wireless Charging
SoftwareAndroid 14 (7 साल Update Policy)Android 15 (7 साल Update Policy)
DesignPixel 9 जैसी Curved Camera BarPixel 9 जैसा Design, लेकिन Victus 2 Glass से और Strong
Extra FeaturesIP68 Rating, eSIM सपोर्टIP68 Rating, eSIM + Physical SIM, WiFi 7, Bluetooth 5.4
Price (India)₹72,999 से शुरू₹79,999 से शुरू

Pros & Cons

  • दमदार Google Tensor G5 (3nm) प्रोसेसर
  • 120Hz OLED / LTPO OLED डिस्प्ले
  • बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस (50MP GN8 Sensor + Telephoto Zoom)
  • 5X Zoom और Ultra-wide सपोर्ट
  • 5,200mAh तक की बड़ी बैटरी (Pro XL वैरिएंट)
  • Wireless Charging + Fast Charging सपोर्ट
  • डिज़ाइन में बड़े बदलाव नहीं (Pixel 9 जैसा)
  • Pixel 10 बेस मॉडल में Battery थोड़ी कम (4,970mAh)
  • Charger Box में मिलने की संभावना कम
  • High Price Range (प्रीमियम कैटेगरी)

Google Pixel 10 FAQs

Q1. Google Pixel 10 सीरीज के कितने मॉडल हे?
Ans : इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं।

Q2. Google Pixel 10 का प्रोसेसर कौन सा है?
Ans : इसमें Google Tensor G5 (3nm Technology) प्रोसेसर मिलेगा।

Q3. क्या Pixel 10 में Wireless Charging मिलेगी?
Ans : हाँ, Pixel 10 में 15W तक का Wireless Charging सपोर्ट मिलेगा।

Q4. Pixel 10 सीरीज की कीमत कितनी है?
Ans : इसकी कीमत ₹79,000 रूपये हे।

यह भी पढ़ें : Vivo X200 FE 5G: कम कीमत में ज़बरदस्त परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स के साथ!

यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 5: 50MP कैमरा और 6800mAh की बैटरी, OnePlus के इस नए फोन पर मिल रहा है बंपर ऑफर!

Official Website देखने के लिए : Google Official

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप में जुड़े WhatsApp